Wednesday, May 7, 2025

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर किया आभार व्यक्त

        Must read

          जांजगीर-चांपा 08 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों सहित जांजगीर-चांपा जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

          कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि सभी जांजगीर-चांपा जिले के नागरिकों के सहयोग से निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा निर्वाचन संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के सभी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके लिए जिला प्रशासन, जांजगीर-चांपा आप सभी मतदाताओं का आभारी है। उन्होंने कहा एन.एस.एस., स्काउट गाइड, मतदान मित्र, स्वीप की गतिविधियों से जुड़े समस्त स्वयं सेवकगण एवं मीडिया के साथियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न पूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी एवं अन्य सभी को सफलता पूर्वक कार्याें का निर्वहन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article