Thursday, July 24, 2025

          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का जताया आभार

          Must read

            मनेंद्रगढ़,18 नवंबर 2023। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर सोनहत एवं 02 मनेंद्रगढ़ में सफलता पूर्वक मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने में पुलिस अधीक्षक ,सभी आरओ, ए आरओ, अधिकारियों-कर्मचारियों, एसएसटी, वीएसटी, विविटी टीम,सभी सेक्टर अधिकारियों,सभी नोडल,प्रशिक्षण टीम अधिकारी,कंट्रोल रूम,वेब कॉस्टिंग टीम, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, वाहन प्रभारी, एएमएफ टीम, स्वीप टीम,निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी,मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी कार्य मे लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों,समस्त सुरक्षाकर्मियों,बीएसएफ,सीआरपीएफ,आरपीएफ,एस एस बी,आईटीबीपी,जिला पुलिस बल,होमगार्डस्काउट-गाइड, एनसीसी एवं एनएसएस के वोलेंटियर्स,कोटवार सहित जिले के समस्त मतदाताओं को बधाई एवं धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया । ज्ञात है की जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 388 मतदान केन्द्र बनाए गए थे । जिन पर 48 की संख्या में 1552 मतदान कर्मी, कुल 82 मतदान मार्गों पर सेक्टर अधिकारियों को लगाया गया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 12 कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 10 आदर्श मतदान केन्द्र, 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ 02 युवा मतदान केन्द्र तथा 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गए थे। उन्होंने महिला व दिव्यांग कर्मियों को विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग विषम परिस्थितियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बने इसके लिए बहुत शुभकामनाएं।उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में भी जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग का सहयोग इसी तरह से करें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article