Monday, October 20, 2025

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने दी शुभकामनाएं, कहा – ऑल द बेस्ट

            Must read

              मतदान दलों को किया गया रवाना

              अंबिकापुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मतदान कर्मियों को रवाना करने के दौरान उनसे बसों में मिलकर शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दीं।

              कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन का समय हर अधिकारी-कर्मचारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय और यह गर्व का भी समय है कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर निर्वाचन कराने की जिम्मेदारी मिलती है। अपने कार्यों का निष्ठापूर्ण ढंग से सम्पादन कर निर्वाचन में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के कर्तव्य के साथ ही बदलते मौसम के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। जो मतदान कर्मी पहली बार वोटिंग कराने जा रहे हैं, उन्हें संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कराना बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, यह ऐसा अनुभव है, जो ताउम्र याद रहता है।
              एसपी श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्र में की गई हैं, यदि किसी भी तरह की आवश्यकता या समस्या होती है, तो तुरंत सेक्टर अधिकारियों को सूचना दें। प्रशासन द्वारा तत्काल सहायता की जायेगी। इस मौके पर कलेक्टर-एसपी ने ताली बजाकर मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article