Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नेवता

        Must read

        कोसा कांसा कंचन, वोट देही जन-जन

        17 नवम्बर को चुनई तिहार में शत प्रतिशत मतदान की अपील

        भारतीय गणतंत्र का आधार बनें, सबसे पहले मतदान करें ,न्यूज अग्रदूत द्वारा जन जागरूकता हेतु अपील

        जांजगीर-चांपा 14 नवम्बर 2023। विधानसभा चुनई तिहार में 17 नवम्बर को मतदान का नेवता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के मतदाताओं को भेजा है। छत्तीसगढ़ी में भेजे इस नेवता पाती में जिले के मतदाताओं को जय जोहार के अभिवादन के साथ कलेक्टर ने निवेदन किया है कि सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर ईव्हीएम मशीन का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आस-पड़ोस, संगी-साथी के साथ मतदान करने का निमंत्रण इस नेवता पाती में दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना भय व पक्षपात के वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से मतदाता प्रेरित हो रहें हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। निर्धारित तिथि व समय में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article