जांजगीर-चांपा। जिले में मवेशियों की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार रात कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय कुमार पाण्डेय पूरे अमले के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को न केवल हटाया, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टिव रेडियम कॉलर भी लगाए।


अभियान के दौरान टीम ने मुख्य मार्गों पर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा और सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से घूम रहे जानवरों के मालिकों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी। प्रशासन का कहना है कि यह कदम मवेशियों और राहगीरों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
