नाम निर्देशन, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जांजगीर-चांपा 9 अप्रैल 2024
।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टोरेट में 12 अप्रैल से शुरू हो रहे नाम निर्देशन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की व्यवस्था का जायजा लेते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जांजगीर-चांपा संसदीय निर्वाचन अंतर्गत कलेक्टोरेट में नामाकंन जमा करने के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 1 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने बैरिकेटिंग, सुरक्षा, अभ्यार्थियों के प्रवेश एवं अन्य व्यवथाओ का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल सहित संबंधित-अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।