Thursday, July 24, 2025

          नगरीय निकायों में स्वच्छता के लिए कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील

          Must read

            मनेंद्रगढ़ 10 जुलाई 2023।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने नगरीय निकायों में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए सभी नागरिकों से अपील की है। उन्होंने सभी समाजसेवी संगठनों, क्लब के सदस्यों, आम नागरिकों और अधिकारियों-कर्मचारियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि शहर में बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदूषण भविष्य के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकते हैं। इसे रोकना अति आवश्यक है। हम सभी आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व से जहां भी प्लास्टिक बॉटल कचरा आदि दिखे उसे डस्टबिन में डालें। प्लास्टिक प्रदूषण रूपी कचरे का उचित निपटान किया जाएगा। सामूहिक प्रयास से हम सभी अपने शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बना सकते हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article