गरियाबंद 22 जनवरी 2024। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज प्रातः सिविल लाईन स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर भगवान श्री राम, लक्ष्मण एवं माता जानकी जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने पूजापाठ कर जिले के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि आज अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। यह पूरी दुनिया के लिए महापर्व था। प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ के कण-कण और जन जन में बसे हुए है।
श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिर, देवालय, पर्यटन, तीर्थस्थल एवं धार्मिक स्थलों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर आसपास को साफ-साफाई कर रंगरोगन एवं आवश्यक मरम्मत, सजावट आदि भी किया गया। आज अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशभर सहित गरियाबंद जिले में भी दिवाली जैसा माहौल रहा। जिलेवासियों ने अपने-अपने घरों में भी दीप जलाकर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई।
