Thursday, April 17, 2025

          कलेक्टर ने किया परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

          Must read

          जांजगीर चांपा 4 जुलाई 2023।
          जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका स्लोगन आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प है।

          कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफलता के लिये परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने के साथ माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वाति वंदना सिसोदिया,उत्कर्ष तिवारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article