Monday, March 17, 2025

            कलेक्टर ने शिवम को दिया श्रवण यंत्र,शिवम को अब सुनने व बोलने में होगी सहुलियत

            Must read

            गरियाबंद 24 जून 2024/ जिला मुख्यालय गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 03 के शिवम देवांगन को अब सुनने एवं बोलने में सहुलियत होगी। उल्लेखनीय है कि 5 वर्षीय शिवम देवांगन 90 प्रतिशत श्रवण बाधित दिव्यांग है। श्रवण बाधित दिव्यांग होने के कारण उनको सुनने बोलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। शिवम वर्तमान मे प्रत्येक सप्ताह जिला चिकित्सालय में स्पीच थैरेपी के लिए जाता है। किन्तु श्रवण यंत्र के आभाव में सुनने में कठिनाई को देखते हुए शिवम की माता द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय किये जाने हेतु समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया गया था। इस पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सहायक उपकरण प्रदाय योजना अन्तर्गत कलेक्टर श्री अग्रवाल के हाथों शिवम को 2 नग श्रवण यंत्र उपलब्ध गया। बालक शिवम अब श्रवण यंत्र लगाकर थेरेपी के बाद सुन सकेगा इसके अलावा उन्हें बोलने में भी सहुलियत होगी। शिवम को श्रवण यंत्र मिलने से उनके अभिभावक ने शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article