अवैध परिवहन, भंडारण एवं बिचौलियों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
एग्रीस्टैक पंजीयन में छूटे खसरों के लिए 10 से 13 नवम्बर तक विशेष शिविर
विभागीय गतिविधियों की निगरानी एवं प्रगति हेतु सभी जिला अधिकारियों को नियमित फील्ड विजीट करने के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में तेजी लाने के निर्देश, शिविरों के माध्यम से करें जनजागरूकता
जांजगीर-चांपा, 10 नवम्बर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में पारदर्शिता, किसानों की सुविधा और निगरानी सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी स्वयं करें और निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अन्य जिलों या राज्यों से धान की अवैध खरीदी, भंडारण या परिवहन पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और कंप्यूटर ऑपरेटरों के प्रशिक्षण दिया जाए। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को किसानों को पराली न जलाने एवं पैरादान करने हेतु प्रेरित करने कहा। साथ ही किसानों को फसल चक्र, मिट्टी की उर्वरता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। साथ ही ई-ऑफिस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें, कार्य दिवसों के साथ अवकाश दिवसों में भी फील्ड निरीक्षण करें ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान विक्रय करने वाले कृषकों के लिए शासन द्वारा सभी खसरों का एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। जिले में अब भी कुछ कृषकों के खसरे (फार्म आईडी) एग्रीस्टैक पोर्टल में दर्ज नहीं हो पाए हैं। ऐसे कृषकों के लिए जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों में 10 से 13 नवम्बर 2025 तक विशेष पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कृषक अपने छूटे हुए खसरा को जोड़वा सकते हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रगति दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में शिविर लगाकर नागरिकों को आवेदन से लेकर इंस्टॉलेशन तक की संपूर्ण जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें।
बैठक में उन्होंने रोजगार मेला और ऋण मेला के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अवसर होता है। अतः संबंधित अधिकारी तैयारी सुनिश्चित करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर भी सख्ती दिखाई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण और मरम्मत कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाएँ।
कलेक्टर श्री महोबे ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय खरीदी नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जेम पोर्टल की व्यवस्था लागू की गई है, अतः सभी विभाग इसका शत-प्रतिशत पालन करें। बैठक में शासन की प्राथमिक योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क मरम्मत एग्रीस्टैक पंजीयन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





