Sunday, April 20, 2025

        कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

        Must read

          जन-चौपाल में मिले 116 आवेदन

          आवेदनों के गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिये निर्देश

          गरियाबंद ।कलेक्टर  आकाश छिकारा ने मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 116 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

          जनचौपाल में ग्राम किरवई के त्रिलोचन पटेल ने पशु शेड निर्माण, ग्राम घोघरा के जीवराखन साहू ने जमीन के बदले मुआवजा दिलाने, ग्राम रावण की बेलाबाई सतनामी ने आधार कार्ड में उम्र कम होने, ग्राम रवेली के श्रवन ध्रुव ने काबिज भूमि का पट्टा प्रदान करने, ग्राम खालियापारा (नवाडिही) के समस्त ग्रामवासी ने पुलिया निर्माण स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम कोपरा की शैलेंद्री शर्मा ने समतुल्यता परीक्षा 2009 के अनुसूची में नाम सुधारने , ग्राम जलकीपानी के समस्त ग्रामवासी ने ग्राम चितामाड़ा पोलिंग बूथ लोकसभा एवं विधानसभा चितामाड़ा से हटाकर ग्राम जलकीपानी एवं चुर्कीदादर में सम्मिलित करने, ग्राम कपसीडीह के समस्त ग्रामवासी ने ग्राम कपसीडीह में पोलिंग बूथ बनाए जाने हेतु, ग्राम कोदोभाटा की समस्त ग्रामवासी ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023-24 में नवीन धन उपार्जन केंद्र खोलने, ग्राम झितरीडुमर के सोहनलाल ध्रुव ने राजीव गांधी सम्मान निधि राशि प्रदान करने, ग्राम घूमरगुड़ा के उपार्जन में चबूतरा सह शेड निर्माण करने, ग्राम कुंडेलभाठा की ईश्वरी बाई ने कुंडेलभाठा मंडी में कार्य किए गए पीएफ राशि प्रदान करने, ग्राम पोंड के ठाकुर राम सिन्हा ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि प्रदान करने, गरियाबंद की श्रीमती फग्नी बाई यादव ने अपने पति की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण सहायता राशि दिलाने ,ग्राम पंचायत फिंगेश्वर के जैतून खान ने काबिज भूमि की पट्टा राशि प्रदान करने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये।

          जनचौपाल में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एस.डी.एम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, एसडीएम राजिम  धनंजय नेताम, एस.डी.एम मैनपुर  हितेश पिस्दा, एस.डी.एम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक,जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article