Tuesday, October 22, 2024

      कलेक्टर ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक

      Must read

      जांजगीर-चांपा 25 मई 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में सत्र प्रारंभ होने के पूर्व तैयारी करते हुए साफ- सफाई, स्टाफ पंजी का नियमानुसार संधारण करने , छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु प्रदत्त सामग्री को अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित करने सख्त निर्देश दिए ।
      कलेक्टर ने अधीक्षक/अधीक्षिका को एक पालक की भूमिका में रहकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए छात्रावास संचालित करने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी छात्रावास में मरम्मत कार्यों को चिन्हांकित कर जानकारी शीघ्र देने कहा।कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों को नियमित मानिटरिंग और छात्रावास का बेहतर तरीके से संचालन करने कहा । उन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिए ।बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त लवीना पांडेय , समस्त मंडल निरीक्षक व जिले के सभी अधीक्षक/अधीक्षिका उपस्थित रहे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article