10 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सलखन में जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन
धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेजी से कराएं – कलेक्टर
लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा।कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 10 दिसम्बर को नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सलखन में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने धान खरीदी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने धान को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने, ड्रेनेज की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं करने सहित धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए छाया, बिजली, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी संबंधित विभागों को विविध कार्यक्रम आयोजित करने कहा। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को जल जीवन मिशन के तहत तैयार पानी टंकियों को लोकार्पण कर ग्राम पंचायत को सौपने का निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आय जाति प्रमाण पत्र में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत नए किसानों का पंजीयन करने में विशेष प्रगति लाने कहा। कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, डीएफओ प्रियंका पांडेय, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।