Friday, October 18, 2024

      कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

      Must read

      कलेक्टर ने नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

      8 अक्टूबर को पकरिया (झू) में आयोजित होगा जनसमस्या निवारण शिविर

      सभी अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने के निर्देश

      जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2024। कलेक्टर  आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने 8 अक्टूबर को अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पकरिया (झू) में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों शिविर में उपस्थित होने एवं प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर ने जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के भर्तियों की जानकारी लेते हुए समय सीमा ने जल्दी भर्ती कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिन्हांकित आंगनबाड़ी में आंतरिक विद्युतीकरण की जानकारी लेते हुए पूर्ण करने जनपद सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में समयसीमा में नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूर्ण करने कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट कर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्याें में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए विद्यार्थियों के आय-जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड का ई-केवायसी में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्यों की जानकारी लेते हुए त्रुटिरहित गिरदावरी सत्यापन करने कहा। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति जानकारी लेते हुए सभी जनपद सीईओ को आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।

      बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने रामलला दर्शन योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लंबित अनुकंपा नियुक्ति, अटल विहार योजना के लिए भूमि का चिन्हाकन करने, निराश्रित निधि योजना, अग्निवीर की तैयारी, जल जीवन मिशन के कार्य, ओबीसी सर्वेक्षण, आंगनबाड़ी बाल मूल्यांकन कार्ड का वितरण, राशन कार्ड ईकेवायसी, सुशासित ग्राम अभियान, दस प्रयत्नम, डिजिटल सर्वेक्षण, डायवर्सन के प्रकरण, स्वामित्य योजना, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण की समीक्षा करते हुए नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

      कलेक्टर ने नशामुक्ति की दिलाई शपथ

      कलेक्टर आकाश छिकारा ने समय सीमा के बैठक पश्चात कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थिति सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नशामुक्त भारत अभियान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article