सुराजी ग्राम अभियान के तहत ग्रामीण पात्र हितग्राहियों को घर पहुंच दें योजनाओं का लाभ – कलेक्टर
जिले में 27 फरवरी से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का घर पहुंच लाभ दिलवाने चलाया जाएगा सुराजी ग्राम अभियान
जांजगीर-चांपा 26 फरवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का घर पहुँच लाभ दिलवाने के लिए 27 फरवरी से सुराजी ग्राम अभियान चलाया जाएगा।
अभियान में पेंशन योजना, जाति प्रमाण पत्र, फौती नामांतर, दिव्यांगजन चिन्हांकन व लाभ प्रदान करना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान योजना, राशन कार्ड जैसे फ्लेगशिप योजनाओं के संबंध में ग्राम स्तरीय सर्वे दल के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण के घर पर जाकर विस्तृत सर्वे किया जायेगा तथा छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का जाति प्रमाण पत्र बनाना, फौती नामांतरण दर्ज कर निराकरण करना, नवीन राशन कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करना व पुराने राशन कार्ड का अद्यतन करना, पेंशन की पात्रता रखने वालों को पेंशन योजना का लाभ दिलवाना दिव्यांगजनों की पहचान कर योजनाओं का लाभ दिलवाना, आयुष्मान कार्ड जारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत ई-केवाइसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग एवं केसीसी योजनाओं में पात्र पाए गए हितग्राहियों को समय-सीमा में उनका लाभ दिलाया जायेगा।
कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती के थलसेना भर्ती में अधिक से अधिक पात्र युवाओं का पंजीयन करने के कहा। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में आवेदन करने, प्रशिक्षण देने एवं टूलकिट प्रदान करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन किये गए हितग्राहियों जिनके बैंक खाता आधार से लिंक नही है, उनका बैंक खाता आधार सीडिंग करने कहा ताकि योजना अंतर्गत निर्धारित राशि सुगमतापूर्वक उनके खाते में सीधे हस्तांतरित किया जा सके। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में धान उठाव की जानकारी लेते हुए संभावित बारिश को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं के बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए शेष बचे विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, सीजी पोर्टल, भगिनी प्रसूति योजना, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों का संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में मनरेगा, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, जल-जीवन मिशन, राशन कार्ड नवीनीकरण, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न अन्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल राउटे, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।