राशनकार्डधारी परिवारों को जून में एक मुश्त तीन माह का चावल किया जाएगा वितरण, आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु चलाएं जनजागरूकता अभियान – कलेक्टर
बरसात से पहले सड़कों के मरम्मत कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
जांजगीर-चांपा, 27 मई 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनदर्शन के आवेदनों तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों का प्राथमिकता से, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सुशासन तिहार के तहत आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य और पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के राशनकार्डधारी परिवारों को माह जून से अगस्त 2025 के तीन माह का एकमुश्त चावल वितरण करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीडीएस गोदाम में खाद्यान के रख-रखाव को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं करने एवं राशनकार्डधारी परिवारों को 30 जून 2025 तक 3 माह के चावल वितरण सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने फसल चक्र (क्रॉप रोटेशन) को वैज्ञानिक तरीके से अपनाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बनाए रखने एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए फसल विविधिकरण आवश्यक है। विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर किसानों को जागरूक करने हेतु शिविरों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे वे लाभकारी खेती की दिशा में आगे बढ़ सकें। बैठक में श्री महोबे ने मानसून पूर्व संक्रामक बीमारियों की आशंका को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जनजागरूकता बढ़ाने और रोकथाम संबंधी समुचित तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के सभी तहसीलों, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मॉडर्न लोक सेवा केंद्र प्रारंभ करने की दिशा में कार्य योजना तैयार करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने त्रुटि सुधार प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, पट्टे योग्य तालाबों के प्रस्ताव ग्राम पंचायतों से प्राप्त करने और शासकीय स्कूलों एवं छात्रावासों हेतु नए शिक्षा सत्र से पूर्व निर्माण प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल अंतर्गत नागरिकों के आधार सीडिंग, लिंकिंग एवं डीबीटी मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो सके।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने खाद-बीज भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि मानसून पूर्व सभी कृषकों को समय पर खाद एवं बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भंडारण केंद्रों में पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बारिश के पूर्व जिले की सड़कों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं नगरीय निकायों को यह सुनिश्चित करने कहा कि जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य मानसून से पूर्व हर हाल में पूर्ण हो जाए, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।