Friday, October 18, 2024

      कलेक्टर ने किया इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, दी बधाई

      Must read

      जांजगीर-चांपा 2 फरवरी 2024। हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड मेडल जीत कर पूरे विश्व में भारत सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आज कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा सहित पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जांजगीर विधायक ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह एवं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू मौके पर मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

      कराटे एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चाम्पा के उपाध्यक्ष मुरली नायर ने बताया कि हैदराबाद में वर्ल्ड नाकायामा सोतो कांन कराते के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष सेकंड इंटरनेशनल ओपन इनविटेशन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 28 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन ऑफ जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष श्री रामू भैना उपाध्यक्ष के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था, जिसमे कविता कश्यप, ममता कौशिक, छाया कौशिक, श्री नायर, ज्योति भारद्वाज, रितिका कुर्रे, तमन्ना पटेल, गजरा निषाद, अमन नामदेव, भुवन भैना, आशुतोष नायर, दीपेंद्र यादव, अविनाश यादव, सौनक राणा, निमेश साहू सम्मिलित हुए।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article