Wednesday, July 2, 2025

          कलेक्टर ने किया कुदरी बैराज का निरीक्षण

          Must read

            पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश

            कुदरी बैराज में होगी नौका विहार, पर्यटन केन्द्र के रूप में किया जाएगा विकसित

            जांजगीर-चांपा 01 फरवरी 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा ने गुरुवार को बलौदा विकासखंड के कुदरी ग्राम पंचायत में हसदेव नदी पर स्थित बैराज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कुदरी बैराज में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। इसलिए जरूरी है कि पर्यटन की दृष्टि से कार्य किया जाए और आने वाले पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि कुदरी बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां पर जल्द ही आम नागरिकों को नौका विहार की सुविधा भी मिलेगी।

            कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कुदरी बैराज में ड्रॉइंग डिजाइन के अनुसार निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुदरी बैराज में बोटिंग की सुविधा एवं पर्यटन स्थल की व्यवस्था को और बेहतर करने, बैराज तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण, शौचालय, साफ-सफाई, कैफेटेरिया और पर्यटन संबंधी नवाचार को बढ़ावा देने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने पर्यटन स्थल के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, एसडीएम जांजगीर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा सहित ग्राम पंचायत कुदरी सरपंच, संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article