अधिकारियों कर्मचारियों को दिए समय पर आने के निर्देश


मनेंद्रगढ़/05 जनवरी 2024। जिले के नव नियुक्त कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने स्टेनो कक्ष, निर्वाचन कार्यालय, स्थापना शाखा कक्ष, आवक जावक कक्ष, अपर कलेक्टर कक्ष, वी.सी. कक्ष, कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष, खनिज विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व भू अभिलेख, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।




जहां उन्होंने शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय अवधि में कार्यालय में उपस्थित रह कर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय की साफ-सफाई रखने, टेबल कुर्सी एवं अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।



कलेक्टर श्री राहुल ने सभी कार्यालय का भ्रमण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रह कर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं।

