जांजगीर-चांपा 05 सितम्बर 2023। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन जांजगीर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नवीन तहसील कार्यालय स्थल का मुआयना कर समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वाइल टेस्टिंग का कार्य सात दिवस के भीतर पूर्ण करने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैला चंदन शर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
