Monday, July 21, 2025

          कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

          Must read

            कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की

            लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

            जांजगीर-चांपा 19 मई 2025/ कलेक्टर  जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास योजना के कार्यों में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            कलेक्टर ने जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के आगामी कार्य योजना बनाने सभी संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सिकल सेल प्रभावितों का सर्वे कर चिन्हांकन कर जनजागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा कर शेष आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वय वंदना कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने एसडीएम, जनपद सीईओ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय कर तैयारी करने के निर्देश दिये।उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने कहा । साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को जिले में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ।

            कलेक्टर ने जिले में खाद-बीज के उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं में ई-केवाईसी की प्रगति की जानकारी ली एवं शेष बचे हितग्राहियों का शतप्रतिशत ई केवाईसी करने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, राजस्व प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मृत्यु प्रकरणों की आवश्यक जांच कर समय पर मुआवजा प्रदान करने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article