जनचौपाल में 82 आवेदन प्राप्त हुए
गरियाबंद 09 जनवरी 2024। जनचौपाल में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के दूर दराज से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनचौपाल में आये ग्रामीणजनों को स्थानीय बोली के माध्यम से उनके आवेदन प्राप्त कर उनके नियमानुसार निराकरण करने के बारे में उन्हें अवगत कराया। आज के जनचौपाल में 82 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
जनचौपाल में ग्राम लालपुर के डीहूराम निषाद ने काबिज भूमि पट्टा प्रदान करने, ग्राम अकलवारा के समस्त ग्रामवासियों ने शिक्षक की व्यवस्था हेतु, ग्राम कसेरू के डोमेश्वर सिन्हा एवं ग्राम पाण्डुका के कृष्णुराम चक्रधारी ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम डोंगरीगांव की दशरी बाई ने भूमि प्रदान करने, ग्राम दुतकैंया की जामवंतीन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने, ग्राम करकरा के सरपंच ने व्हील चेयर उपलब्ध कराने, ग्राम छिंदौला की बिसाहीन बाई कंवर ने सर्वे सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं पीएम आवास प्रदान करने, ग्राम गनियारी के विशेष पिछड़ी कमार परिवारों ने वन पट्टा प्रदाय करने, ग्राम नांगझर के माधवदास ने शौचालय निर्माण कराने जैसे संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।