जनचौपाल में 69 आवेदन प्राप्त हुए

गरियाबंद 30 जनवरी 2024।जनचौपाल में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के दूर दराज से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनचौपाल में आये ग्रामीणजनों को स्थानीय बोली के माध्यम से उनके आवेदन प्राप्त कर उनके नियमानुसार निराकरण करने के बारे में उन्हें अवगत कराया। आज के जनचौपाल में 69 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।

जनचौपाल में ग्राम लफंदी के जामुनलाल साहू ने विद्युत खम्भा लगाने, ग्राम कोपरा के तुलसी बाई ने विधवा पेंशन दिलाने, ग्राम कोसमबुड़ा के गौरीशंकर ध्रुव ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम भैंसातरा के निर्भय कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, ग्राम तौरेंगा के झम्मनलाल ने रोड चौड़ीकरण निर्माण में मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम कसेरू के रूपचंद सिन्हा ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि राशि दिलाने, गरियाबंद के समस्त सीएचओ पद के अभ्यर्थी ने चयन सूची जारी करने, ग्राम मालगांव के लीला निषाद ने राशन कार्ड से नाम कटवाने, ग्राम रावनसिंघी के समस्त ग्रामवासियों ने शिक्षक मांग हेतु, ग्राम मालगांव की कमला बाई, रमा बाई, आश बाई एवं शांति बाई ने उज्जवला गैस सिलेण्डर एवं पीएम आवास प्रदाय करने, ग्राम घटकर्रा के धारनी दीवान ने पंचायत के अधीन आने वाले कार्यो का लाभ, पीएम आवास एवं शौचालय दिलाने, ग्राम खरखरा की बसंता बाई ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जुड़वाने, ग्राम नांगझर के लीलारपुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रोजगार गारंटी की राशि दिलाने, ग्राम लफंदी की यमुना तारक ने नवीन राशन कार्ड प्रदाय करने, ग्राम नांगझर के माधव दास वैष्णव ने वृद्धा पेंशन दिलाने, ग्राम जिडार के सुभाष मरकाम ने बिजली बिल की राशि माफ करने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सर्व एसडीएम सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।