Wednesday, April 30, 2025

        कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

        Must read

          जनचौपाल में 87 आवेदन प्राप्त हुए

          गरियाबंद 16 जनवरी 2024। जनचौपाल में कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के दूर दराज से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनचौपाल में आये ग्रामीणजनों से उनके आवेदन प्राप्त कर उनके नियमानुसार निराकरण करने के बारे में उन्हें अवगत कराया। आज के जनचौपाल में 87 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
          जनचौपाल में गरियाबंद गोवर्धनपारा के समस्त वार्डवासियों ने विद्युत केबल परिवर्तन एवं नया खम्भा लगाने, ग्राम तांवरबाहरा के रामभरोसा साहू ने मनरेगा अंतर्गत किये गए कार्य की राशि दिलाने, ग्राम छुईहा-जमाही के लोगों ने पीएम आवास अनुपूरक सूची में नाम जोड़वाने, ग्राम अतरमरा के लोगों ने पशुशेड की राशि दिलाने, ग्राम रोहिना की कामिन बाई ने मनरेगा अंतर्गत किये गए कार्य की राशि दिलाने, ग्राम नवाडीह की डोमेश्वरी ठाकुर ने वन अधिकार पत्र में नाम सुधारने, ग्राम डुमरबहाल की द्वादशी बाई ने बैंक खाता को पुनः चालू करने, ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के रामअधार सिंह ठाकुर ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम परसदाजोशी की महिला स्वसहायता समूह ने प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन संचालन करने, ग्राम गुजरा के बाबुलाल ने ओलावृष्टि से रबी फसल नुकसान की आर्थिक सहायता राशि प्रदान, ग्राम कपसीडीह के ग्रामवासी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने जैसे संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article