जनचौपाल में 81 आवेदन प्राप्त हुए
गरियाबंद 20 फरवरी 2024/ जनचौपाल में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के दूर दराज से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर अग्रवाल ने जनचौपाल में आये ग्रामीणजनों से उनके आवेदन प्राप्त कर उनके नियमानुसार निराकरण करने के बारे में उन्हें अवगत कराया। आज के जनचौपाल में 81 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
जनचौपाल में ग्राम नांगझर के तुलेश्वर पुरी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत किये गये कार्य की राशि दिलाने, ग्राम रामपुर के चंद्रशेखर यादव ने दिव्यांग पेंशन एवं ट्राईसायकल प्रदान करने, ग्राम बिंद्रानवागढ़ के रामाधार सिंह ने त्रुटि सुधार हेतु, ग्राम धवलपुरडीह के रेवती निषाद ने खाता में नाम दर्ज कराने, ग्राम बारुका के बिसहत राम पटेल ने गरीबी रेखा प्रमाण पत्र प्रदाय करने, ग्राम जाड़ापदर के तुलेश्वर नागेश ने बिजली बिल के संबंध, ग्राम भेण्डरी के टिकेश्वर साहू ने फर्नीचर ईकाई के स्थापना के संबंध में, ग्राम फुलझर की मूंगा बाई ने भगिनी प्रसूती योजना के तहत राशि दिलाने, ग्राम कुटेना के अरुण कुमार सोम ने पंजीयन ऑफिस गरियाबंद में त्रुटि सुधार, ग्राम खैरझिटी के भुनेश्वर ठाकुर ने वनअधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम पाण्डुका के मिथलेश कुमार साहू ने पीएम आवास प्रदान करने, ग्राम अमाड़ के ग्रामीणों ने 2014-15 बोनस राशि प्रदाय करने जैसे संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।