Thursday, November 21, 2024

        कलेक्टर श्री छिकारा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

        Must read

        जिले में 15 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा सघन टीबी जांच

        अभियान, निक्षय मित्रों की मदद से टीबी को हराने में मिलेगी मदद

        2 से 31 अगस्त तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण, सूची में नाम जोड़ने, कटवाने एवं संशोधन के होंगे कार्य

        प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 16 अगस्त तक कर सकते है फसलों का बीमा

        गरियाबंद। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले को टीबी मुक्त बनाने विशेष पहल की है। उन्होंने टीबी के मरीजों की पहचान के लिए सघन टीबी जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत जांच दलों द्वारा जिले में टीबी के मरीजों की पहचान की जाएगी तथा उनका इलाज किया जाएगा। कलेक्टर ने टीबी मुक्त अभियान के लिए बनाए गए कार्ययोजना का क्रियान्वयन गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश आज आयोजित समय सीमा की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिले में मौजूद टीबी के मरीजों को टीबी बीमारी से मुक्ति दिलाने में मदद करने निक्षय मित्र बनने की अपील भी की। कलेक्टर श्री छिकारा स्वयं निक्षय मित्र बनकर टीबी को हराने में आवश्यक मदद करने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, सहित शासकीय सेवक भी अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। निक्षय मित्र बनकर कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को पूरक पोषण आहार प्रदान करने में मदद कर सकता है। निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता भी निभा सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 02 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जायेगा। इस अभियान के तहत नये पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने प्रेरित किया जायेगा। साथ ही नाम कटवाने और संशोधन के भी कार्य अभियान के तहत किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के इस विशेष अभियान का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये।
        16 अगस्त तक करा सकते हैं फसलों का बीमा – फसल नुकसान क्षतिपूर्ति के लिए संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान 16 अगस्त 2023 तक अपने खरीफ फसलों का बीमा करा सकते हैं। फसल बीमा किसानों को प्रतिकूल मौसम के प्रभाव के कारण फसलों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने में मदद करता है। कलेक्टर श्री छिकारा ने जिले में कम वर्षा वाले क्षेत्रों की जानकारी लेकर बीमा कराने से छुटे हुए किसानों का फसल बीमा करने के निर्देश विभागीय अधिकरियों को दिये। साथ ही फसल बीमा के लाभ के बारे में किसानों को बताकर बीमा के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी करने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड निर्माण और राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक गुरूवार को महाअभियान चलाया जायेगा। इस दिन जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत, च्वाईस सेंटर एवं सामुदायिक भवनों में शिविर लगाये जायेंगे। शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों की गांववार ड्यूटी लगाकर बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड और केवाईसी के कार्य पूर्ण किये जायेंगे। कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रत्येक गुरूवार को महाअभियान के लिए आवश्यक संख्या में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सीएसी वीएलई, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरूण जैन, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article