शिशुवती महिलाओं को छोटे बच्चों के देखभाल के लिए मिलेगा बेबी केयर सेंटर का लाभ
गरियाबंद। कलेक्टर आकाश छिकारा ने 1 अगस्त 2023 को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के बेबी केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस सेंटर के शुरू हो जाने से कलेक्टोरेट कार्यालय आने वाली एवं कार्यालय में कार्यरत शिशुवती महिलाओं को अपने छोटे बच्चों के देखभाल के लिए सहुलियत होगी। 01 से 07 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बेबी केयर सेंटर की स्थापना संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर की गई है। सेंटर के शुभारंभ होने से शिशुवती महिलाओं को उनके छोटे बच्चों को स्तनपान कराने एवं उनके देखभाल के लिए सुरक्षित जगह मिल गई है। कलेक्टर ने सेंटर के शुभारंभ अवसर पर शिशुवती महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सेंटर के शुरू होने से अपने बच्चों के देखभाल के लिए सुरक्षित जगह की तलाश की चिंता दूर हो गई है। महिलाएं सुरक्षित तरीके से बच्चों का देखभाल कर सकेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि कलेक्टोरेट में बेबी केयर यूनिट तथा क्रेच की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय परिसर में वर्तमान में विभिन्न पदों पर 55 महिलाएं कार्यरत् है। इनके 0 से 03 वर्ष बच्चों की संख्या 14 है कुछ शिशुवती महिलाएं भी है तथा कामकाजी महिला होने के कारण उन्हे अपने बच्चों को साथ में लेकर कार्य स्थल पर आना बाध्यता होता है। कार्यालयीन समय प्रातः 10 से 05ः30 बजे तक होता है। जिसमें समय समय पर उन्हें बच्चें को स्तनपान कराना होता है। पहले कलेक्टर परिसर में कोई भी ऐसा बेबी केयर यूनिट स्थापित नही थी। जहां इस प्रकार के महिलाएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सके। साथ ही कलेक्टर परिसर में क्रेच (झूलाघर) स्थापित नही थी। जिसके कारण शिशुवती महिलाओं को परेशानी होती थी। अब बेबी केयर सेंटर शुरू हो जाने से कलेक्ट्रेट में कार्यरत शिशुवती महिलाओं को अपना कार्य संपादन में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बाहर से आने वाली शिशुवती महिलाओं को भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।