Sunday, April 20, 2025

        कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने किया मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

        Must read

          मनेंद्रगढ़ 5 अगस्त 2023।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा शनिवार को मनेंद्रगढ़ विकासखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों के औचक निरीक्षण पर पहुँचे।

          कलेक्टर ने खोंगापानी, नारायणपुर, भौंता और छिपछिपी के मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा, मतदाता सूची और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में प्राप्त 6,7 और 8 फॉर्म का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अभिहित अधिकारी तथा बीएलओ को मतदान केंद्रों में फॉर्म नंबर 6 , 7 और 8 पर्याप्त मात्रा में रखने और भरे गये फॉर्म को तत्काल ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिये। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे रैंप, शौचालय, बिजली, पानी इत्यादि के लिए आवश्यक व्यवस्था करने कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए।

          निरीक्षण के दौरान मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिलाषा पैकरा, जनपद सीईओ मनेंद्रगढ़ रघुनाथ राम, सेक्टर ऑफिसर, अभिहित अधिकारी और बीएलओ उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article