Friday, October 18, 2024

      कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने ली राजनैतिक दलों की समीक्षा बैठक

      Must read

      फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों की दी जानकारी

      नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु 2 अगस्त को होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन

      मनेंद्रगढ़, 31 जुलाई 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने आज राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी दी। इसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 2 अगस्त निर्धारित है। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 निर्धारित है।

      कलेक्टर श्री दुग्गा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। कलेक्टर श्री दुग्गा ने मीडिया के प्रतिनिधियों से विधानसभा निर्वाचन 2023 में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।

      उन्होने राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची प्राप्त करने, मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं का नाम एवं विलोपित किए गए मतदाताओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों में बेसिक सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वीप गतिविधयों के तहत इवीएम मशीन का डिमोंस्ट्रेशन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
      बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेश सिंह, शुद्धुलाल वर्मा, भारतीय जनता पार्टी से आशीष मजूमदार, आनंद ताम्रकार, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से आदित्यराज डेविड, आम आदमी पार्टी से विकास पाण्डे, बहुजन समाज पार्टी से विनय प्रकाश रक़्सेल राजनीतिक दल के प्रतिनिधि तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article