मनेंद्रगढ़/ 02 फरवरी 2024/ कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड खड़गवां के अधीस्थ कार्यरत रेमेजियुस कुजूर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जड़हरी एवं दीप देवार साय प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गढ़तर अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर आज सेवानिवृत्त हुये।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के मागदर्शन में बलबिन्दर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज कलेक्टर डी. राहुल वेकंट के हाथों दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को पीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर) प्रदान किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, बीईओ खड़गवां बलबिन्दर सिंह तथा सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।