Saturday, May 3, 2025

        कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

        Must read

          मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

          जांजगीर-चांपा, 21 नवम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम पहुँचकर ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

          निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीसीटीव्ही कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षा बलों की ड्यूटी, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से की जाएगी।

          कलेक्टर ने मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, रिटर्निंग अधिकारी ज्ञानेन्द्र ठाकुर, विनय पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article