Thursday, July 24, 2025

          कलेक्टर श्री अग्रवाल ने टीएल प्रकरणों के त्वरित निराकरण और बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का किया शुभारंभ

          Must read

            गरियाबंद 31 जनवरी 2024। कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को समय सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान नए टीएल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया। सॉफ्टवेयर को एनआईसी गरियाबंद के उप निदेशक  नेहरू निराला द्वारा विकसित किया गया है। टीएल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के शुभारंभ होने से टीएल प्रकरणों के निराकरण में तेजी आयेगी। साथ ही समय सीमा के प्रकरणों की बेहतर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। श्री निराला ने बताया कि सॉफ्टवेयर में विभाग प्रमुख के डैशबोर्ड में उनके विभाग से संबंधित लंबित पत्रों की सूची साथ में जन चौपाल एवं जनशिकायत के लंबित आवेदन भी दिख जाता है। ऑनलाइन टीएल सॉफ्टवेयर को संदेश ऐप के साथ इंटीग्रेशन किया गया है। जिससे विभाग को नए टीएल मार्क होते ही संदेश ऐप के माध्यम से नोटिफिकेशन मिल जाता है। साथ ही पत्र का पीडीएफ फाइल भी विभाग को प्राप्त हो जाता है। इस तरह नए टीएल सॉफ्टवेयर को कई नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। श्री निराला ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर को प्रोडक्ट की तरह तैयार किया गया है। जिसे किसी भी जिला के द्वारा इंप्लीमेंट किया जा सकता है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article