गरियाबंद 29 मई 2024/कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरूकता लाने कोटपा एक्ट 2003 का पालन सुनिश्चित किये जाने व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रावधानों की जानकारी ली। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदू पाल ने बताया कि इस वर्ष का थीम ’’बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’’ है। 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्टर ने तम्बाकू निषेध के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाए रखने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से कार्यवाही संचालित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में तम्बाकू उत्पाद के उपयोग के वृद्धि को देखते हुए जिला प्रवर्तन दल द्वारा जिले के विक्रय केन्द्रों में चालानी कार्यवाही किया गया। साथ ही जिले के शासकीय भवनों, कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त शासकीय कार्यालय बनाने के लिए विभागो में नोडल अधिकारी नामांकित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन से मुंह का कैंसर होता है, दांते खराब होते है, ऑखे कमजोर होते है, हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है तथा उच्च रक्तचाप की समस्या होती है। तम्बाकू एवं धुम्रपान के सेवन से इंसान का फेफड़ा खराब हो जाता है तथा नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक ली

Must read
More articles
- Advertisement -