Thursday, July 24, 2025

          कलेक्टर श्री छिकारा ने गरियाबंद स्थित मद्य भाण्डागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

          Must read

            गरियाबंद 18 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर गरियाबंद स्थित मद्य भाण्डागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां स्टॉक में उपलब्ध मदिरा का निरीक्षण किया और वाहन से मदिरा के लोडिंग-अनलोडिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने शराब के आवागमन के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकान में देशी एवं अंग्रेजी शराब की खपत के बारे में जानकारी ली।

            उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में मदिरा का विक्रय न करें एवं समस्त अभिलेख प्रतिदिन संधारित करें तथा प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर 14405 में अवगत करायें।

            कलेक्टर ने स्टॉक पंजी, सी.सी.टी.वी. कैमरे के संबंध में जानकारी ली एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई जिला आबकारी अधिकारी ए.के. सिंह मद्य भण्डागार अधिकारी नागेश राज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article