Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर श्री झा ने बैंक मैनेजरों को दी चेतावनी,कहा बड़ी राशि का लेनदेन हो तो तत्काल सूचित करें

        Must read

        बिलासपुर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव झा ने बैंक मैनेजरों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है की बड़ी राशि का लेनदेन होने पर तत्काल सूचना दें। चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के खाते प्राथमिकता के साथ खोलें।
        कलेक्टर संजीव झा एवं एसपी संतोष सिंह ने मंथन सभाकक्ष में बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बैंक खातों में बड़ी राशि के लेनदेन एवं अंतरण पर कड़ी नजर रखें और तत्काल इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में बैंक प्रबंधन की बड़ी भूमिका है। अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन भरने के पूर्व बैंक में नया खाता खुलवाना होगा, हो सकता है उनके पास कम समय हो, इसलिए बैंक प्रबंधन प्राथमिकता से उनका खाता खोलें। एसपी संतोष सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से नगद परिवहन के लिए निगरानी दल तैनात की गई है। यदि नगद जब्त करते हैं और इसकी पुष्टि बैंक से कराना चाहते हैं तो तत्काल एवं संवेदनशीलता के साथ जवाब दें ताकि कार्रवाई में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा सहित तमाम बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article