Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर, एसपी एवं सेना के अधिकारियों ने लिया सेना भर्ती के तैयारियों का जायजा एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

        Must read

        15 दिसंबर से 23 दिसम्बर तक थल सेना भर्ती का होगा आयोजन

        जांजगीर-चांपा 12 दिसम्बर 2023। भारतीय सेना में अग्निवीर व थल सेना की भर्ती का आयोजन 15 से 23 दिसम्बर तक पुलिस लाइन खोखराभांठा जांजगीर में होगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सेना के सहायक भर्ती अधिकारी सतीश कुमार बी ने सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया।

        इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सेना भर्ती रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा एवं एम्बुलेंस, वाहन व्यवस्था, बस स्टैण्ड एवं मेला स्थल पर पूछताछ एवं मार्गदर्शन केन्द्र, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, विद्युत एवं जनरेटर, अभ्यर्थी हेतु आवास स्थल की व्यवस्था, ट्रैफिक, इंटरनेट व्यवस्था, सीसीटीवी, बेरिकेडिंग की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, एसडीएम जांजगीर ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम चांपा निरनिधि नंदेहा, सेना के अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
        विदित हो कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 15 से 23 दिसम्बर तक पुलिस लाईन जांजगीर खोखरा में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर व अग्निवीर टेडसमेन का आयोजन होगा एवं मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए हवलदार सर्वेक्षक, स्वचालित मानचित्रकार की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जाएगा। इसमें अप्रैल 2023 में ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article