मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरगुजा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के साथ गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान मतदान दलों को सामग्री वितरण हेतु काउंटर निर्माण का अवलोकन किया गया और मतदान दलों की वापसी पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ली। मतदान सामग्री वितरण हेतु विधानसभावार काउंटर बनाए गए हैं।
कलेक्टर भोस्कर ने परिसर में वाहन पार्किंग व्यवस्था, और आवागमन की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके साथ ही परिसर में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था किए जाने, पेयजल तथा गर्मी के मौसम के मद्देनजर आवश्यकतानुसार कूलर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। एसपी अग्रवाल ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, सीएसपी रोहित शाह, नगरनिगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।