कोरबा।जिले में रविवार को होलिका दहन से लेकर सोमवार को रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण ढंग से बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
बता दें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के द्वारा जिले वासियों से पर्व से पहले अपील की गई थी की होली पर्व को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें।उसी अपील का सम्मान करते हुए जिले वासियों के द्वारा भी शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल लगाकर मौज मस्ती के साथ मनाया गया।जिसके लिए कलेक्टर अजीत बसंत और जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले वासियों को धन्यवाद प्रेषित किए हैं।
कलेक्टर, एसपी ने संयुक्त रूप से पुनः अपील किया है कि जैसे होली पर्व को शांतिपूर्ण मना कर प्रशासन और पुलिस का सहयोग किया है आशा है की आगामी दिनों में होने वाली लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव में भी शांतिपूर्ण तरीके से शत प्रतिशत मतदान कर प्रशासन और पुलिस का सहयोग करते हुए सजग कोरबा अभियान को शिखर तक ले जाकर जिले का नाम रोशन करने में साथ देंगे।