Tuesday, May 13, 2025

        कलेक्टर-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

        Must read

          सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

          जांजगीर चांपा 24 सितंबर 2024
          कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली ।
          बैठक में सड़कों पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने, दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर डिवाइडर, स्टॉपर, लाइट लगाने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने सड़कों की मरम्मत और गड्ढों को भरने का काम तेजी से पूरा करने कहा है। ब्लैक स्पॉट और आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था में सुधार किए जाने, सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को हटाने और पशुपालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
          बैठक आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी नवदुर्गा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर दुर्गा पंडाल के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।उन्होंने अवैध रेत खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलने हैं और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रखने कहा। इस अवसर पर सर्व एसडीएम, सर्व एसडीओपी सहित तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article