Wednesday, March 12, 2025

            कलेक्टर ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत किया दवा सेवन, लोगों से दवा सेवन की अपील

            Must read

            अंबिकापुर/ राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अंबिकापुर में सामूहिक दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत कलेक्टर विलास भोसकर , जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वयं दवा खाकर लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना और नि:शुल्क दवा सेवन सुनिश्चित करने का अभियान चलाया जा रहा है।

            उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 27 फरवरी से 13 मार्च तक जिले के सभी विकासखंड में दवा सेवन कराया जा रहा है। इसमें 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमार से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर बाकी सभी को यह दवा सेवन ‌कराना अनिवार्य है। क्योंकि फायलेरिया जैसी बीमारी से विकलांगता होने की संभावना बनीं रहती है।

            गौरतलब है कि फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम तीन चरणों में दवा का वितरण किया गया, जिसमें 27 फरवरी से 2 मार्च तक स्वास्थ्य संस्थानों में बूथ लगाकर दवा वितरण किया गया और 3 मार्च से 10 मार्च तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर घर-घर जाकर दवा खिलाएं गए। 11 मार्च से 13 मार्च तक छूटे हुए लाभार्थियों को मॉप-अप राउंड में दवा दी जाएगी।

            फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा आवश्यक
            फाइलेरिया रोग संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है, जिससे हाथीपांव जैसी गंभीर समस्या हो सकती है। इस रोग से बचाव के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि, फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन बेहद जरूरी है। सभी लोग इस अभियान में भाग लें और स्वस्थ रहें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की देखरेख में यह अभियान पूरे जिले में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article