Tuesday, July 29, 2025

          कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक

          Must read

            आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी में प्रगति हेतु विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश

            जांजगीर-चांपा, 10 जून 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, रिजर्व बैंक, नाबार्ड, लीड बैंक अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

            बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आधार सीडिंग, डीबीटी ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन कार्यों में तेजी लाते हुए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में शिविर आयोजित कर आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के कार्यों को पूर्ण किया जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

            कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैंकों को इन योजनाओं का सक्रिय प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने कहा। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें और लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित आवेदनो के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने केसीसी ऋण उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर चर्चा की औरसमय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने कहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article