जांजगीर-चांपा 2 फरवरी 2024। जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद की बैठक कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शासी परिषद के सदस्य, जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, डीएफओ मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ आर. के. खुटे, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर आकाश छिकारा ने वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों का विस्तृत विवरण दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत सेक्टरवार अप्रांरभ कार्य के संबंध में चर्चा की तथा विधायकों एवं कियान्वयन एजेंसियों द्वारा परामर्श लिया गया। नोडल अधिकारी द्वारा समिति को उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के कार्यों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष क्षेत्रों में सेक्टरवार की जानकारी दी गयी। उन्होंने छत्तीसगढ़ खनिज संस्थान न्यास के नवीन नियम तहत स्वीकृत किये जाने वाले कार्यों को उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में न्यूनतम 60 प्रतिशत एवं अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में अधिकतम 40 प्रतिशत व्यय करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ खनिज संस्थान न्यास के नवीन नियम तहत न्यास निधि में प्राप्त राशि का न्यूनतम 50 प्रतिशत प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्र, व्यक्तियों पर व्यय किये जाने की जानकारी दी गई।