Saturday, April 19, 2025

        कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठक

        Must read

          शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें, हमारा लक्ष्य गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व और पश्चात बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना – कलेक्टर श्री भोस्कर

          जिले में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने पर रहेगा विशेष फोकस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

          अंबिकापुर।कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
          कलेक्टर श्री भोस्कर ने बैठक में कहा कि हमारा मुख्य फोकस जिले में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना है। आदिम जाति बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा जिले में यह चुनौतीपूर्ण कार्य है। बेहतर कार्ययोजना एवं शासकीय योजनाओं के अच्छे क्रियान्वयन से सफलता मिल सकती है और जिले में बेहतर प्रगति दर्ज की जा सकती है। इसमें स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। नए वैवाहिक दम्पतियों की सूची बनाकर फैमिली प्लानिंग के सम्बंध में काउंसलिंग के बाद एनीमिक महिलाओं को चिन्हांकित कर पोषण आहार उपलब्ध कराने के साथ, गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, आवश्यक दवाइयों, टीकाकरण आदि सुनिश्चित करें। हमें मुख्य रूप से शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा, इसमें मितानिन की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से पंचायत स्तर पर प्रारम्भ से ही गर्भवती महिला की जानकारी एकत्र कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान कर जागरूक करें एवं लगातार मॉनिटरिंग करें। इसके बाद शिशु के जन्म के समय रखी जाने वाली सावधानियां, देखभाल, नियमित टीकाकरण, पोषण आहार आदि से शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी आ सकती है। उन्होंने टीकाकरण के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि, कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। आप सब इस हेतु सजग हो जाएं, कार्ययोजना तैयार कर अभी से काम मे लगें।जब तक योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर नहीं होगा, स्थिती में सुधार होना नामुमकिन है, इसलिए अपना कार्य निष्ठा से करें। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
          लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हमारी प्राथमिकता

          बैठक में कलेक्टर श्री भोस्कर ने कहा कि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हमारी प्राथमिकता है। बैठक में वर्तमान में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आमजनों तक सेवाओं की पहुंच, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण मानकों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली गई। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिले के परफाॅर्मेंस को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए योजनाओं के संचालन में प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन में विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करें।

          बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, सीएमएचओ डॉ आर एन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ जे के रेलवानी, डीपीएम पुष्पेंद्र, सभी बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ, मेडिकल ऑफिसर, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, मितानीन उपस्थित थे। इसके साथ ही यूनिसेफ, जपाईगो, संगवारी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article