Saturday, October 12, 2024

        कलेक्टर ने ली आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक

        Must read

        जांजगीर-चांपा 28 जून 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने शुक्रवार को आदिवासी विकास विभाग की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभाग में संचालित समस्त योजनाओं का समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्याे को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, वन अधिकार अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में से मॉडल के रूप में विकसित करने कहा। उन्होंने आगामी सत्र में छात्रावास आश्रमों के स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्था अंतर्गत समस्त पंजियो का संधारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित समस्त छात्रावास आश्रमों में निवासरत छात्र, छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराये जाने, साफ-सफाई बनाए रखने पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों का शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त लवीना पांडेय, समस्त मण्डल निरीक्षक एवं संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

        कलेक्टर ने की प्री-बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

        छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर आकाश छिकारा ने शुक्रवार को प्री-बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट सक्षाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा के संबंध में नियुक्त किये गये सभी आब्जर्वरों को प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। परीक्षा प्रथम पाली में प्री बीएड प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक होगी। श्री छिकारा जी ने कहा कि परीक्षा, पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार समय पर संपन्न कराना है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुमित बघेल, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article