जांजगीर-चांपा 06 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरूवार 07 अगस्त 2025 को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने जिला पंचायत में प्रवेश, बैठक कक्ष, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। साथ ही पेयजल, बेरिकेडिंग, विद्युत, रोड क्लियरेंस, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर के तंबोली, अपर कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।