Thursday, April 17, 2025

          कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

          Must read

          15 दिन के भीतर यथासंभव आवेदनों का निराकरण करें, कार्यवाही और निराकरण की जानकारी भी आवेदक को मिले – कलेक्टर

          अंबिकापुर।कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना, विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा के साथ जिले में धान खरीदी और उठाव, कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन में मिलने वाले आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आवेदनों के निराकरण पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में आने वाले आवेदनों का यथा संभव 15 दिनों के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदकों से मिलने वाले आवेदन पर कार्यवाही और उसके निराकरण की जानकारी आवेदक को भी उपलब्ध कराई जाए। जिससे आवेदक को भी जानकारी रहे कि उनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, और वे संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि इस तरह से आम जन का प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा।
          कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग अंतर्गत शुरू होने वाली नई योजनाओं की जानकारी समय सीमा की बैठक में रखें जिससे अन्य विभागों के समन्वय से होने कार्यों में विभागों को अपने दायित्वों की जानकारी रहे।

          पंचायतों के नोडल बनेंगे अधिकारी, ग्राउंड से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की देंगे जानकारी

          कलेक्टर ने बैठक में नई पहल करते हुए जिला अधिकारियों को पंचायतों के नोडल बनाए जाने की बात कही जिससे अंतर्विभागीय योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की जानकारी मिल सके और आवश्यकता अनुरूप आमजन की सुविधा हेतु सुधार किए जा सके।

          26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा पीजी कॉलेज ग्राउंड में

          कलेक्टर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन हेतु चर्चा करते हुए बताया कि पीजी कॉलेज ग्राउंड में मुख्य समारोह किया जायेगा। इसके बाद सद्भावना मैच का भी आयोजन किया जायेगा।
          बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है। जिसका विस्तार करते हुए अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार वैन अब शहरी क्षेत्रों में भी पहुंचेगी।
          बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, एएल ध्रुव सहित सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article