Sunday, April 20, 2025

        नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग 7 एवं 8 फरवरी को

        Must read

          एमसीबी/06 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर द्वितीय रेण्डमाईजेशन उपरांत निकायवार मतदान केन्द्रवार आबंटित ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की कार्यवाही जिला मुख्यालय में 07 फरवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक वेयर हाउस गोदाम पानी टंकी के पास पुराना बालक प्राथमिक शाला मनेंद्रगढ़ में प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा। 07 फरवरी 2025 को नगर पालिका निगम चिरमिरी एवं नगर पंचायत जनकपुर के कमीशनिंग के समाप्ति उपरांत समय दोपहर 03ः00 बजे से नगर पंचायत झगराखाण्ड के लिए मशीनों की कमीशनिंग की जायेगी। वहीं 08 फरवरी 2025 को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत नई लेदरी तथा नगर पंचायत खोंगापानी के लिए मशीनों की कमीशनिंग की जायेगी। जिसमें समस्त रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने स्तर से उक्त समय अनुसार कमीशनिंग कार्य हेतु सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, आर.आई., पटवारी एवं भृत्यों की आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाते हुए इस कार्यालय को 06 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से सूची उपलब्ध करायें तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों को कमीशनिंग के दौरान उक्त तिथि व स्थल में उपस्थित होने के लिए सूचित करना सुनिश्चित करें।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article