एमसीबी/20 जून 2024/ भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के अधिसूचना 25 फरवरी 2022 द्वारा नवीन टक्कर मार कर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकार स्कीम 2022 लागू की गई है। छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र के परिपालन में जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कंडिका 11(1) अनुसार जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाता है। जिसमें दावा निपटान आयुक्त कलेक्टर अध्यक्ष, दावा जांच अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सदस्य, पुलिस अधीक्षक सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य, जिला परिवहन अधिकारी सदस्य, आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन एमसीबी एनजीओ सदस्य तथा सिनियर डिवीजिनल मैनेजर अतुल ठाकेर समिति के सदस्य सचिव होंगे।