Sunday, October 19, 2025

            आश्रम/छात्रावास एवं शालाओं में गैस कनेक्शन व रिफलिंग कार्य के निरीक्षण हेतु समिति गठित

            Must read

              कोरबा 21 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर  अजीत वसंत के निर्देशन में जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा अंतर्गत जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं एवं आश्रम/छात्रावास में घरेलू गैस कनेक्शन एवं रिफलिंग कार्य के सुचारू क्रियान्वयन, निरीक्षण तथा अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार सदस्य के रूप में संबंधित विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य निरीक्षक एवं मण्डल संयोजक आदिवासी विकास विभाग सम्मिलित होंगे।
              घरेलू गैस कनेक्शन एवं रिफलिंग हेतु संबंधित विभाग जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article